Type Here to Get Search Results !

IQ सवाल || IQ Question


IQ सवाल
IQ सवाल,IQ Question
IQ सवाल
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही ज्यादा IQ वाले सवाल बताऊँगा जिनका उत्तर देने में आपके दिमाग की कसरत हो जायेगी।

सवाल - 1

एक कमरे में 3 बल्ब लगे हैं और कमरे के बाहर उन तीनो बल्बों को जलने बुझाने के लिए 3 स्विच लगे हैं , लेकिन आपको ये नहीं पता की कौन सा स्विच किस बल्ब के लिए हैं यदि आपको मौका दिया जाये की आप किसी भी स्विच को आन या ऑफ कर सकते हैं - कितनी भी बार , फिर आपको उस कमरे के अन्दर जाना है और बताना हैं की कौन सा स्विच किस बल्ब का हैं लेकिन एक बार अन्दर जाने के बाद आप बाहर नहीं आ सकते।




सवाल - 2

नदी के पास खड़े एक आदमी के पास एक शेर, एक बकरी और एक गट्ठर घास का हैं। अगर वो आदमी पास ना हो तो शेर बकरी को खा जायेगा और बकरी घास को। उस वयक्ति के पास एक नाव हैं जिसमे उसके अलावा एक समय में सिर्फ एक पशु या वस्तु बैठ सकता हैं। अगर उसे नदी पार करनी हैं और सभी को सही सलामत उस पार पहुँचाना हो तो ये कैसे मुमकिन है, वो व्यक्ति कितने बार भी इस पार और उस पार आ जा सकता हैं।




सवाल - 3

एक औरत ट्रेन में सफर कर रही थी। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो उसका पति पानी लेने गया और तभी टीटी आ गया। टीटी ने टिकट माँगा तो उस औरत ने कहा कि टिकट मेरे पति के पास है। टीटी ने उसके पति का नाम पूछा तो उस औरत ने बताया कि हमारे यहाँ पति का नाम नहीं लेते। जब टीटी ने ज़ोर दिया तो औरत ने कहा, "मेरे पति का नाम वह है जिससे ट्रेन चलती है और रूकती है।" टीटी समझ गया और चला गया। अब आप बताईये उस औरत के पति का क्या नाम था ?




सवाल - 4

एक आदमी स्वर्ग और नर्क के द्वार पर खड़ा है उसके सामने दो द्वार है लेकिन कौन सा द्वार कहाँ जाता है ये नहीं पता । एक बार प्रवेश कर लेने के बाद द्वार से बाहर नहीं आ सकते । दोनों द्वारों पर दो देवदूत खड़े है इनमे से एक हमेशा सच बोलता है और एक हमेशा झूठ , लेकिन ये नहीं पता की कौन सा देवदूत झूठ बोलता है कौन सा सच। अगर उस आदमी को स्वर्ग जाना हो और वो एक और सिर्फ एक प्रश्न किसी एक और सिर्फ एक देवदूत से पूछ सकता है तो वो क्या प्रश्न करेगा और किससे?




सवाल - 5

1 रूपये की 40 चिड़िया
3 रूपये का 1 कबूतर
5 रूपये का 1 मुर्गा
बताओ100 रूपये में 100 पक्षी कैसे आएंगे।



अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.