Adult Shayari |
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही मजेदार और नॉन वेज शायरी बताऊँगा।
शायरी - 1
रोये हम इस कदर उनके सीने से लिपट कर,
रोये हम इस कदर उनके सीने से लिपट कर,
कि वोह खुद अपनी कमीज़ उतारकर बोली,
ले चूस ले कमीने फालतू में नाटक मत कर।
शायरी - 2
डालते ही झड़ गए सब टिका न कोई भी फूल गले में मेरे हार के,
दर्द उनको हुआ तो निकाल लिया मैंने काँटा जो चुभा पैरों में सरकार के,
चीख उठे चिल्ला उठे कहने लगे मत लो मेरी,
एक ही चप्पल है और ऊपर से दिन भी हैं त्यौहार के।
शायरी - 3
इश्क है तो कुबूल कर लो सरेआम दुनिया के सामने,
वो जो खंडहरों के पीछे होता है उसे पिलाई कहते है।
शायरी - 4
क्या कशिश थी उस की आँखों में मत पूछो,
मुझ से मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे यही माल चाहिए।
शायरी - 5
गम में भी हमको जीना आता है,
सेक्स करके भी पसीना आता है,
एक हम हैं कि तुम्हें अक्सर मैसेज करते हैं,
एक तुम्हारा मैसेज है जैसे औरतों को महीना आता है।
शायरी - 6
कितना अधूरा लगता है जब बादल हो और बारीश ना हो,
जब जिंदगी हो और प्यार ना हो,
आंखें हो पर ख्वाब ना हो,
जब खड़ा हो और जुगाड़ ना हो।
शायरी - 7
हर शाम सुहानी नहीं होती,
हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर जरूर होगा मोहब्बत में,
वरना गोरी लड़की काले औजार की दीवानी नहीं होती।
शायरी - 8
जुबाँ पे जब भी नाम तेरा आता है,
ये हाथ मेरा नीचे चला जाता है,
तुम्हें पाने के लिए कुछ भी कर जाऊंगा,
एक बार तो करने दे वरना हिला-हिला के मर जाऊंगा।
शायरी - 9
पिले हुए माल को कभी याद मत करना,
जो न दे उस से कभी फरियाद मत करना,
जिसे पिलना है वो पिल कर ही रहेगी,
बेकार में मुठ मार के अपनी जवानी बर्बाद मत करना।
शायरी - 10
न ताकत आप में है न आपकी हड्डी में है,
वाह - वाह
न ताकत आप में है न आपकी हड्डी में है,
ताकत तो उसमे है जो बिना हड्डी के आपकी चड्डी में है।
अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।
Kabile tarif😁😂🤣
ReplyDelete