![]() |
Motivational Status |
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही ज्यादा और सुंदर मोटिवेशनल स्टेटस के बारे में बताऊँगा।
स्टेटस - 1
हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं,
परंतु मीठी चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं,
इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूल जाते हैं,
और अच्छे समय का खूब आनंद उठाते हैं।
स्टेटस - 2
एक हारा हुआ इंसान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
स्टेटस - 3
भरोसा बहुत बड़ी पूँजी हैं यूँ ही नहीं बाँटी जाती,
यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बनाती।
स्टेटस - 4
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहीर हो जाऊँगा,
या तो मंज़िल मिल जायेगी,
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा ।
स्टेटस - 5
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है,
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है।
स्टेटस - 6
जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते ,
जो पा लिया उसे खोया नहीं करते,
उनके हीं सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
स्टेटस - 7
सपने देखो और उन्हें पूरा करो,
आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो,
अपनी मंजिल खुद तय करो,
इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।
स्टेटस - 8
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो,
जो बादशाह के महल में भी उतनी रौशनी देता है,
जितनी किसी गरीब की झोंपड़ी में।
स्टेटस - 9
अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना,
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा।
स्टेटस - 10
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।