किसी भी इमेज के बैकग्राउंड को हटाए |
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लाया हूँ जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी इमेज को बैकग्राउंड को रिमूव ( हटा ) सकते हैं वो भी सिर्फ 5 सेकेंड के अंदर।
Image Background Remove करना बहुत आसान है, फोटोशॉप की मदद से। लेकिन यह हर किसी के लिए आसान नहीं होता क्योंकि फोटोशॉप चलाना खुद में एक बहुत मुश्किल काम है। अगर आप को फोटोशॉप का इस्तेमाल नहीं करना आता है, तो आप Photo Background Remove नहीं कर सकते है। इसलिए आपको चाहिए एक बहुत सरल तरीका जो आज हम आपको हिंदी में जानकारी पर बताने जा रहे है। इस तरीके से सिर्फ पांच सेकंड में Photo Background Hataya जा सकता है।
अगर आप किसी भी Photo या Image का Background Hatana चाहते हैं या उस पर New Background Lagana चाहते हैं तो सबसे बढ़िया तरीका फोटोशॉप है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं फोटोशॉप का इस्तेमाल हर किसी को नहीं आता है।
इसलिए आज जो हम वेबसाइट आपको बताने जा रहे हैं। वह बहुत ही आसान है सिर्फ पांच सेकंड में आप फोटो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं Online Photo Background Remove Kaise Kare तो आज हम जिस साइट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं उसका नाम है “www.remove.bg” इस वेबसाइट पर जाकर आपको अपनी फोटो को अपलोड करना है। और कुछ ही सेकंड में आपकी फोटो का बैकग्राउंड हटा दिया जाएगा और आप उसको डाउनलोड कर सकते हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कैसे आप स्टेप By स्टेप फोटो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं
स्टेप - 1
सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को ओपन कर ले
स्टेप - 2
उसके बाद www.remove.bg वेबसाइट पर जाये
स्टेप - 3
“Select a Photo” पर क्लिक करके फोटो अपलोड करे
स्टेप - 4
फोटो बेकग्रॉउंड रिमूव होने के बाद आपके पास फोटो डाउनलोड करने का बटन आएगा डाउनलोड बटन पर क्लिक करे और अपनी फोटो को डाउनलोड कर ले अब आपकी फोटो का बैकग्राउंड हट गया है।
इस वेबसाइट पर आप फोटो बैकग्राउंड का रंग भी बदल सकते है, जैसे आप फोटो बैकग्राउंड को सफेद, या फोटो बैकग्राउंड को काला या किसी भी कलर में का सकते है। आप इसी वेबसाइट पर फोटो बैकग्राउंड में और फोटो भी लगा सकते है।
बारीकी से समझने के लिए वीडियो देखें
अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और हमें कमेंट जरूर करें।
Bahot achhe Bhai keep growing
ReplyDelete