विश्व की 5 सबसे महंगी करेंसी, 1 नंबर की कीमत सुनकर होश उड़ जाएंगे || The world's five most expensive currency
नमस्कार दोस्तों Newkhabri में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको संसार की सबसे महंगी करेंसी के बारे में बताऊंगा।
मित्रों संसार के अधिकतर लोग संसार की सबसे कीमती मुद्रा अमेरिकी डॉलर को मानते हैं लेकिन असल में अमेरिकी डॉलर की कीमत संसार में सबसे अधिक नहीं है आज के दिनों में अमेरिका का $1 भारत के 72 रुपए के बराबर है। संसार में कई ऐसे राष्ट्र है जहां की मुद्रा डॉलर के मुकाबले काफी अधिक कीमती है ।
आज हम आपको बताने वाले हैं संसार के 5 राष्ट्रों के बारे में जहां के पैसे की कीमत पूरे संसार में सबसे अधिक है।
ब्रिटेन में चलने वाली करेंसी ब्रिटिश पाउंड को संसार की पांचवीं सबसे कीमती करेंसी माना जाता है वर्तमान समय में 1 पाउंड का मूल्य लगभग 96 भारतीय रुपए के बराबर होता है एक जमाने में ब्रिटेन संसार के एक तिहाई भाग पर शासन करता था ।
4 - जॉर्डन
जॉर्डन में चलने वाली करेंसी जांर्डेडियन दीनार को संसार की चौथी सबसे महंगी करेंसी माना जाता है आज के दिनों में जॉर्डन के एक दिनार की कीमत लगभग 103 भारतीय रुपए के बराबर होती है जॉर्डन संसार के अमीर राष्ट्रों में शामिल नहीं है लेकिन यहां की सरकार की कानून और व्यवस्था की वजह से यह एक विकासशील राष्ट्र है।
3 - ओमान रियल
ओमान को ससांर का तीसरा सबसे अमीर राष्ट्र माना जाता है वर्तमान समय में ओमान की करेंसी की कीमत भारत के लगभग 191 के बराबर होती है ओमान में काम करने वाले विदेशी मजदूर में लगभग आधे से अधिक सिर्फ भारतीय मजदूर होते हैं ओमान में एक भारतीय मजदूर हर महीने 40000 कमा लेता है।
2 - बहरीन
संसार में कुवैत के बाद बहरीन की करेंसी को संसार की सबसे महंगी करेंसी माना जाता है वर्तमान समय में बहरीन की एक दिनार का मूल्य लगभग भारत के 195 के बराबर होता है बहरीन को अरब के सबसे विकासशील राष्ट्रों में से एक माना जाता है।वह संसार का 13 वां सबसे अमीर राष्ट्र है जहां की आय का प्रमुख स्रोत पेट्रोलियम है।
1 - कुवैत
संसार में सबसे अधिक महंगी करेंसी कुवैत की दिनार है वर्तमान समय में कुवैत का एक दिनार का मूल्य भारत के लगभग 242 के बराबर होता है यह संसार की एक अमीर राष्ट्र है जहां की आय का प्रमुख स्रोत प्राकृतिक गैस और कच्चा तेल है कुवैत में ट्रेनिंग प्राप्त वर्कर के लिए नौकरी मिलना काफी आसान होता है।
तो दोस्तों ये थी संसार की सबसे महंगी करेंसी
अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें । उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।