Type Here to Get Search Results !

अब करें इन शायरियों से प्रोपोज लड़की चाहकर भी नही कर पायेगी मना || Now, Do To Propose A Girl From These Shayari



अब करें इन शायरियों से प्रोपोज लड़की चाहकर भी नही कर पायेगी मना || Now, Do To Propose A Girl From These Shayari


अब करें इन शायरियों से प्रोपोज लड़की चाहकर भी नही कर पायेगी मना, Now Do To Propose A Girl From These Shayari
Now, Do To Propose A Girl From These Shayari


नमस्कार दोस्तों Newkhabri में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसी शायरी बताऊंगा जिनकी मदद से आप किसी भी लड़की को प्रोपोज कर सकते हो और वो लड़की आपको मना नही कर पायेगी 






शायरी - 1

तुम्हें चाहना हमारी कमजोरी है ,
तुमसे कुछ न कह पाना हमारी मजबूरी है ,
तुम क्यों नही समझती हो मेरी इस खामोशी को ,
क्या प्यार का इजहार करना इतना जरूरी है ।



 दिल ने तुमको चुन लिया है, तुम भी इसको चुनो ना, 
ख्वाब कोई देखता है,  तुम भी सपने बुनो ना,
यही तो है वो अहसास जिसे बयां करने के लिए दिल मचलता है,
और इन अहसासों को बताने के लिए प्रपोज़ डे से बेहतर भला और क्या होगा |





शायरी - 2


मेरी सारी हसरतें मचल गयीं,
जब तुमने सोचा एक पल के लिए,
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए ।




शायरी - 3


दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे मैंने मेरे ए सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं ।






शायरी - 4


कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठी ।




शायरी - 5


प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे ।



शायरी - 6


मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए, 
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
 जुनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
 मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए ।








 शायरी - 7


रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं, 
सोचते हैं आपसे क्या मांगे आपसे ,
चलो आप से उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं |



शायरी - 8


दिल की किताब में गुलाब उनका था, 
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
 है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था ।










शायरी - 9


हमें चाँद जैसा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इजाजत दे दो,
 हमें कैद कर लो अपने मोहब्बत के जाल में, 
या हमें आपको मोहब्बत करने की इजाजत दे दो |



शायरी - 10


फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार है,
 चमकने को जैसे फूल भी तैयार है, 
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है,
 तू ही बता मैं क्यों ना कहूं कि तुझसे कितना प्यार है। 



शायरी - 11


एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
 चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद पाने की ।



शायरी - 12


दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं, 
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं,
 सिर्फ जुबां से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती, 
सिर्फ खामोशी से मुस्कराने को भी इकरार-ए-इश्क कहते हैं |



शायरी - 13


सपनो में अक्सर आप से मुलाकात होती है, 
बस उन सपनो से हम प्यार नहीं करते चाहते हैं, 
हम आपको अपनी जान से ज्यादा चाहते,
लेकिन न जाने क्यों इजहार नहीं करते ।








शायरी - 14


बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहाँ जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ आऊँगा,
 साया तो छोड़ जाता है अँधेरे में साथ,
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगा।




शायरी - 15


फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में,
 हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
 कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
 दिल देता है यही दुआ हर बार आपको |



शायरी - 16

दुनिया वालो की नज़र में I Love You सबसे अच्छी लाइन है,
 पर मेरे लिए I Love You To सबसे अच्छीलाइन है,
 क्योंकि I Love You सबको सुनने को मिलता है, 
पर I Love You To नसीब वालो को मिलता है |


शायरी - 17

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
 प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी,
 इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।





शायरी - 18

प्यार क्या है ना पूछों तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे,
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे |



शायरी - 19

मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तन्हा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए |




दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप को मेरी ये शायरी जरूर पसंद आई होगी अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें । 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.