Type Here to Get Search Results !

IAS Interview Questions || IAS इंटरव्यू प्रश्न

IAS Interview Questions
IAS Interview Questions,IAS इंटरव्यू प्रश्न
IAS Interview Questions
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको IAS इंटरव्यू में पूछें गए प्रश्नों के बारे में बताऊँगा। 

नोट - इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आपको SHOW ANSWER BUTTON पर क्लिक करना होगा तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा तो दोस्तों आपको वहाँ से इमेज File को Download कर लेना होगा उस इमेज में ही प्रश्न का उत्तर होगा।


भारतीय प्रशासनिक सेवा (I.A.S) परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। रात-दिन पढकर आप सिर्फ एग्जाम में पास होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफल नहीं हो सकते, इसके लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। भारतीय प्रशासनिक सेवा  इंटरव्यू में आपको जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है वह है आत्मविश्वास और आउट ऑफ द बॉक्स सोचने की क्षमता की। इस इंटरव्यू में कुछ सवाल ऐसे पूछे जाते है कि किसी को भी गुस्सा आ जाए। मगर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस इंटरव्यू को लेने का मकसद ही यही होता है कि सामने वाले मनुष्य की मानसिक स्थिति को परखा जा सके और ये समझने की कोशिश की जाती है, कि सामने वाला व्यक्ति किस स्थिति में क्या करेगा। इसके इलावा इस इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछने का और कोई मकसद नहीं होता। हालांकि कुछ लोग इन सवालों को गलत तरीके से ले जाते है, लेकिन इस परीक्षा को लेने का मकसद एकदम नेक होता है। तो चलिए अब इस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में बात करते हैं यानि कुछ सवाल जवाब करते हैं।


प्रश्न - 1

अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?


प्रश्न - 2

आप अपनी कार तूफानी रात में चला रहे हैं। भारी बारिश हो रही है, तब अचानक आप एक बस स्टॉप से गुजरते हैं, और वहां तीन लोग बस का इंतजार कर रहे हैं।एक काफी बूढ़ी औरत है और उसे तुरंत मदद की आवश्यकता मालूम पड़ती है। एक पुराना दोस्त जिसने एक बार आपकी जिंदगी बचाई थी और एक व्यक्ति है जो की बिल्कुल सही जीवन साथी प्रतीत होता है, जिसे आप सपने में देख रहे थे। आपकी कार में दो व्यक्ति ही बैठ सकते हैं । ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे ?


प्रश्न - 3

रात के तीन बजने वाले हैं। तुम सो रहे हो। अचानक दरवाजे की घंटी बजती हैं। दरवाजे पे आप के माता पिता खड़े है और उन्हें जोरों की भूख लग रही हैं। आप के फ्रिज में ब्रेड, पाव और बिस्किट के पैकेट्स हैं।आप सब से पहले क्या खोलोगे।



प्रश्न - 4

जब आप बीस साल के हुए तब आपको पता चला की आपकी माँ एक वैश्या थी तो आपको कैसा महसूस होगा और आपका क्या प्रतिक्रिया होगा ?


प्रश्न - 5

एक उम्मीदवार से यह पूछा गया की मैंने 2 लाख की घड़ी पहन रखी है और आपने 250 सौ रुपये की घड़ी पहन रखी है यह दोनों क्या दर्शाते हैं ?

प्रश्न - 6

एक चोकिदार रात को ख्वाब में देखता है कि उसके मालिक का विमान दुर्घटना हो गया है।वो अपने मालिक को सुबह होते ही ख्वाब बताता है और जाने को मना कर देता है।नहीं जाता है। और थोडी देर के बाद वह टीवी पर विमान दुर्घटना की खबर सूनता है।मालिक उसे तोहफा देता है और फिर उसे नोकरी से निकाल देता है।नोकरी से निकालने की वजह बतायें?



प्रश्न - 7

इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट से कहा कि यह उनका आखिरी सवाल है। और फिर उन्होंने  कैंडिडेट से टेबल का सही केंद्र इंगित करने के लिए कहा,जिस टेबल पर उसका रेज़्यूम रखा गया था। उसने एक जवाब दिया जिसके बाद उसे सलेक्ट कर लिया गया।  कैंडिडेट साक्षात्कार कक्ष के अंदर क्या किया होगा ,उसके बारे में बतायें?


प्रश्न - 8

अपनी गाड़ी चलाते समय आप ब्रेक लगाते हैं जब आप सड़क के बीच में, एक हीरा का दरवाजा,एक सोने का दरवाजा और एक चांदी का दरवाजा देखते हैं।आप कौन सा दरवाजा पहले खोलेगें?


प्रश्न - 9

आपको एक हाथी दिया गया है। आप इसे दूर नहीं कर सकते हैं या बेच नहीं सकते हैं। हाथी के साथ आप क्या करेंगे?


प्रश्न - 10

एक आदमी बारिश में भींगते हुए जा रहा था।सिर के बालों को छोड़कर उसका पूरा शरीर पानी से भीग गया।बताओ उसके सिर के बाल क्यों नहीं भींगे  ?


अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.