Type Here to Get Search Results !

Funny Shayari || हास्य शायरी || मजेदार शायरी हिंदी में


मजेदार शायरी
Funny Shayari,हास्य शायरी,मजेदार शायरी हिंदी में
Funny Shayari
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही ज्यादा मजेदार और फनी शायरी के बारे में बताऊँगा जिनको पढ़ने के बाद आप अपनी हँसी नही रोक पायेंगे।

शायरी - 1

हसीनों से मिलें नज़रें अट्रैक्शन हो भी सकता है, 
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है, हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना, 
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है।

शायरी - 2

वो इशक में यारो कमाल कर बैठी लिख कर “I love you” send to all कर बैठी।

शायरी - 3

पगली प्यार दिखाएगी तो प्यार पाएगी,
Attitude दिखाएगी तो थप्पड खाएगी।

शायरी - 4

एक दुःखी गर्लफ्रैंड ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक शायरी लिखी - 
फूलों का राजा और बाहारों का शहजादा,
फूलों का राजा और बाहारों का शहजादा,
दिल तोड़ के चला गया कुत्ता कमीना हरामजादा।

शायरी - 5

लड़कियो को HOT बोल बोल के बेमतलब सूर्य देवता से पंगा ले लिया,
अब वो पूछ रहे है कि अब बता HOT कौन।

शायरी - 6

उन्होंने आज हम पर तिरछी नजर डाली,
तो हम मदहोश हो गए,
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है,
तो हम बेहोश हो गए।

शायरी - 7

इन अश्कों की आंखों से जुदाई कर देना,
अपने दिल से सारे गमो की जुदाई कर देना,
अगर फिर भी दिल न लगे जाने वफ़ा,
तो आकर मेरे घर की सफाई कर देना।

शायरी - 8

आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।

शायरी - 9

यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे,
वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें,
क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।

शायरी - 10

वो मुझसे जुदा हो गई उसकी जुदाई ने मार डाला है,
मेरा कलेजा उस बेवफा ने फाड़ डाला है,
मैंने अपने सभी अरमानो को गाड़ डाला है,
कभी मेरे घर पे आना मेरी अम्मा ने अचार डाला है।

अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और हमें कमेंट जरूर करें।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.