![]() |
शराबी जोक्स |
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही ज्यादा शराबी जोक्स के बारे में लिख रहा हूँ इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपको भी नशा हो जाएगा।
जोक्स - 1
दो शराबी साथ में चले हुए थे, एक शराबी ने कहा, कितनी सुन्दर रात है, जरा चाँद को तो देखो। दूसरा शराबी रुका और अपने शराबी दोस्त को देखने लगा, अरे तुम गलत बोल रहे हो, ये चाँद नहीं सूरज है। दोनों आपस में बहस करने लगे, तभी एक और शराबी वहां से जा रहा था उन दोनों ने उसे रोका और कहा सर क्या आप हमारी बहस का हल निकालेंगे, आप हमें बताएं कि जो चीज ऊपर आसमान पर चमक रही है वो क्या है, ये चाँद या सूरज?तीसरा शराबी आसमान की ओर देखने लगा, फिर उसने उन दोनों की ओर देखा और कहा, जी माफ़ कीजिये, मैं इस शहर में नया हूँ।
जोक्स - 2
एक बार एक शराबी रात के 12 बजे शराब की दुकान के मालिक को फ़ोन करता है और कहता है, तेरी दुकान कब खुलेगी
"दुकानदार: सुबह 9 बजे।
शराबी फिर थोड़ी देर बाद दोबारा दुकानदार को फ़ोन करके पूछता है, तेरी दुकान कब खुलेगी
दुकानदार: कहा ना सुबह 9 बजे
कुछ देर बाद शराबी फिर से दुकानदार को फ़ोन कर देता है और पूछता है,भाई साहब आपकी दुकान कब खुलेगी
दुकानदार: अबे तुझे कितनी बार बताऊँ सुबह 9 बजे खुलेगी इसीलिए सुबह 9 बजे आना और जो भी चाहिए हो ले जाना।
शराबी: अबे, मैं तेरी दुकान के अन्दर से ही बोल रहा हूँ।
जोक्स - 3
संता और बंता एक बार में बैठे शराब पी रहे थे।
संता – ये तुम हर पैग के बाद जेब से क्या निकाल कर देखते हो
बंता – बीवी का फोटो
संता – क्यों
बंता – इससे चेक कर लेता हूँ कि दारु चढ़ी या नहीं। जब सुन्दर लगने लगेगी तो समझ लूँगा कि चढ़ गई है।
जोक्स - 4
एक शराबी झूमता हुआ घर की ओर जा रहा था कि अचानक रुक गया।
दरअसल उसके पीछे-पीछे दो लडकियां पता नहीं किस बात पर आपस में झगड़ते हुए चल रहीं थीं।
एक लड़की – भगवान करे तेरी शादी इस शराबी से हो जाए।
दूसरी लड़की – नहीं, भगवान करे तेरी हो जाये।
शराबी - मैं रुकूं …. या जाऊं।
जोक्स - 5
रात को शराब के नशे में धुत तीन दोस्तों ने घर जाने के लिए टैक्सी रोकी।
टैक्सी ड्राईवर ने तीनों को बिठाकर टैक्सी स्टार्ट की, खड़े-खड़े ही तीन-चार बार जोर से एक्सिलरेटर दबाया और गाड़ी बंद करके बोला – लो साहब, हम पहुँच गए।
पहले ने उतर कर उसे पैसे दिए।
दूसरे ने उतर कर थैंक्यू कहा।
पर तीसरे ने उतरते ही थप्पड़ मार दिया।
टैक्सी ड्राईवर घबरा गया
उसने सोचा – लगता है ये समझ गया।
तीसरा बोला – साले गाड़ी धीमे चलाया कर …. मरवा ही दिया होता तूने आज तो।
अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और हमें कमेंट जरूर करें।