प्रेम शायरी || Love Shayari || Love Shayari In Hindi || लव शायरी
![]() |
लव शायरी |
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैंने आपके लिए प्रेम की शायरियाँ लिखी हैं जिनको आपको बहुत पसंद आयेगी।
शायरी - 1
वो बेवफा हमारा इम्तेहान क्या लेगी,
मिलेगी नजरो से नजरे तो अपनी नजरे झुका लेगी,
उसे मेरी कब्र पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो अपना हाथ जला लेगी।
शायरी - 2
घर से बाहर कालेज जाने के लिए वो नकाब में निकली,
सारी गली उनके पीछे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहबत से,
और हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली,
शायरी - 3
आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,
खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है,
आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने,
क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नजर आता है।
शायरी - 4
आँखों में आ जाते है आँसू,
फिर भी लबों पे हँसी रखनी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारो,
जिस से करते है उसी से छुपानी पड़ती है।
शायरी - 5
एक जुर्म हुआ है हम से एक यार बना बैठे हैं,
कुछ अपना उसको समझ कर सब राज बता बैठे हैं,
फिर उसकी प्यार की राह में दिल ओर जान गवा बैठे हैं,
वो याद बहुत आते हैं जो हुमको भुला बैठे हैं।
शायरी - 6
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला,
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ,
कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए,
मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए।
शायरी - 7
आँखों में दोस्तों जो पानी है,
हुस्न वालों की ये मेहरबानी है,
आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं,
क्या आपकी भी यही कहानी है।
शायरी - 8
जाने कभी गुलाब लगती हैं,
जाने कभी शबाब लगती हैं,
तेरी आखें ही हमें बहारों का ख्बाब लगती हैं,
में पिए रहूं या न पिए रहूं,
लड़खड़ाकर ही चलता हूँ,
क्योंकि तेरी गली कि हवा ही मुझे शराब लगती हैं।
शायरी - 9
जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,
तब उसने भी इसे आजमाया होगा,
हमारी औकात ही क्या है,
कमबख्त इश्क ने तो
खुदा को भी रुलाया होगा।
शायरी - 10
आपकी आँखें ऊपर हुई तो दुआ बन गई,
नीचे हुई तो हया बन गई,
जो झुक कर उठी तो खता बन गई,
और उठ कर झुकी तो अदा बन गई।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी ये शायरियाँ बहुत पसंद आई होंगी अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आई हो तो आप हमारी इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताये की आपको सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी।