दोस्ती शायरी || Friends Shayari In Hindi || Friends Shayari
![]() |
दोस्ती शायरी |
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको दोस्तों की शायरी के बारे में बताऊँगा।
शायरी - 1
लोग रूप देखते है हम दिल देखते है,
लोग सपने देखते है हम हकीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तों मे दुनिया देखते है।
शायरी - 2
करो कुछ ऐसा दोस्ती में
की ‘Thanks & Sorry’ words बेईमान लगे,
निभाओ यारी ऐसे की यार को छोड़ना मुश्किल
और दुनिया छोड़ना आसान लगे।
शायरी - 3
इश्क और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है,
इश्क मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है,
इश्क पे कर दूँ फिदा अपनी ज़िन्दगी,
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क भी कुर्बान है।
शायरी - 4
दिल मे एक शोर सा हो रहा है,
बिन आप के दिल बोर हो रहा है,
बहुत कम याद करते हो आप हमे,
कही ऐसा तो नही की
ये दोस्ती का रिस्ता कमजोर हो रहा है।
शायरी - 5
मौत एक सच्चाई है उसमे कोई ऐब नहीं
क्या लेके जाओगे यारों कफन में कफन में कोई जेब नहीं।
शायरी - 6
आँखों से बरसात होती हैं,
जब दोस्त तुम्हारी याद साथ होती है,
जब भी बिजी रहे मेरा फोन तो समझ लेना,
की तेरी होने वाली भाभी से मेरी बात होती हैं।
शायरी - 7
वक्त बदल जाता है जिंदगी के साथ,
जिंदगी बदल जाती है वक्त के साथ,
वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ।
शायरी - 8
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
शायरी - 9
माना की किस्मत पे मेरा कोई जोर नही,
पर ये सच है की मोहब्बत मेरी कमजोर नही,
उस के दिल में उसकी यादो में कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही।
शायरी - 10
दोस्तों शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ ना कुछ उससे जरूर मिलता है।
अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।