Type Here to Get Search Results !

अपने कंप्यूटर के फोल्डर के कलर(रंग) को कैसे बदलते हैं || How to change the color of the folder of your computer

अपने कंप्यूटर के फोल्डर के कलर (रंग) को कैसे बदलते हैं || How to change the color of the folder of your computer


अपने कंप्यूटर के फोल्डर के कलर(रंग) को कैसे बदलते हैं,How to change the color of the folder of your computer
How to change the color of the folder of your computer


नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की आप किस तरह से अपने कंप्यूटर के फोल्डर के कलर (रंग) को बदल सकते हैं 


सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर डाऊनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है Folder Colorizer


folder colorizer सॉफ्टवेयर Xp, 7, 8 और विंडोज 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी बहुत ही अच्छी तरह से काम करता है। इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है।

अपने कंप्यूटर के किसी फोल्डर का रंग बदलने के लिए सबसे पहले आप इस छोटे से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और उसके बाद इनस्टॉल करें

 सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने का तरीका - 

1. सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेने के बाद इसे इनस्टॉल करने के लिए आप इसके सेटअप पर डबल क्लिक करें। फिर आप Run बटन को क्लिक करें या आप माउस राइट कीय पर क्लिक करें उसके बाद आपको एक Run To Administer विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करें ।

2. अब आप I accept the license agreement & privacy policy को टिक करे और next बटन को दबाये।

3. अब आप Custom Install को टिक करें और Install Roll Around to Add features to your browser को अनटिक या अनचेक करे और नेक्स्ट बटन को दबाये।

4. अब आप Custom Installation (Advanced) को टिक करे और Install 360 Total Security को अनटिक करे और Next बटन को क्लीक करे।

5. अब आप Custom Installation को टिक करे उसके बाद install Ad-aware और set and protect yahoo वाले option को Uncheck या UnTick कर दे और फिर Next बटन को क्लिक करे।

6. अब आपके सामने Skype वाला option आ जायेगा। जिसमे आप I do not accept वाला option चुने और Next बटन को क्लीक करे।

7. अब आप Install Now वाले बटन को क्लिक करे क्लिक करते ही आपका सॉफ्टवेयर अब पूरी तरह से इंस्टाल हो जायेगा।

इस सॉफ्टवेर का उपयोग करना बहुत ही आसान है।आप जिस भी फोल्डर का रंग बदलना चाहते है उस फोल्डर के ऊपर जाकर माउस से राइट क्लिक करे और फिर colorize में जाकर रंग को क्लिक करे आपके कंप्यूटर का फोल्डर का रंग बदल जायेगा।

आप चाहे तो कंप्यूटर के फोल्डर का अपना मनपसंद रंग भी सेट कर सकते है  इसके लिए आप Colors ऑप्शन को क्लिक करे और अपना मनपसंद रंग की सेटिंग करें।

अगर आप फिर से किसी फोल्डर का पुराना रंग जो की पहले से होता है उसे वापिस से लगाना चाहते है तो आप Restore Original Color को क्लिक करे।

अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें । उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.