Type Here to Get Search Results !

अब अपनी बोलती हुई इमेज बनायें || Now create your spoken image

अब अपनी बोलती हुई इमेज बनायें || Now create your spoken image


अब अपनी बोलती हुई इमेज बनायें,Now create your spoken image
अब अपनी बोलती हुई इमेज बनायें


नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपके लिए एक कमाल का सॉफ्टवेयर लाया हूँ जिसकी मदद से आप अपनी बोलती हुई तस्वीर बना सकते हैं वो भी अपनी खुद की।



CrazyTalk दुनिया का most popular animation tool है जो uses की voice and text के आधार पर images का बोलता हुआ animation कुछ ही समय में तैयार कर देता है। इसका नया वर्जन CrazyTalk 8 में आप चित्रों और तस्वीरों को अपने मन मुताबिक बुलवा सकते हैं और उन्हें Animate कर सकते हैं।



यह इतना सरल है कि इसको कोई बच्चा भी चला सकता है। इसमें बहुत सारी खूबियॉ है, जिनका प्रयोग करना बहुत ही आसान है। केवल 5 चरणों में आप Animation बना सकते हैं।


CrazyTalk में जब किसी Image को डाला जाता है तो यह हमसे उस Image के कुछ खास हिस्सों को पाइन्ट करने के लिये कहता है। उन हिस्सों को पाइन्ट करने के बाद CrazyTalk में दिये गये विभिन्न Animation जैसे Face Puppeteering, Custom Eyes & Teeth आदि को आपके द्वारा डाली गयी Image पर किये गये पाइन्ट पर लागू कर दिया जाता है।


असल में सारा Animation आपके Image पाइन्टों पर होता है जिससे आपको लगता है कि आपकी Image बोल रही है या चल रही है। जब आप इस ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल करोगें तो आपको अविश्सनीय परिणाम प्राप्त होगें और आप अपने आप को वास्तव में किसी प्रोफेशनल Animator से कम नहीं समझोगे,तो अगर आपको Animation में जरा भी रूचि है तो शुरू हो जाइये।

अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें । उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.