दुनिया की महंगी और सबसे तेज दौड़ने वाली बाइक || World's Fastest And Fastest Running Bike
नमस्कार दोस्तों Mixing King में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आजकल ऐसी बाइक भी हैं जिनकी स्पीड एक फाइटर प्लेन से कम नहीं होती है आजकल की सुपर बाइक्स में दी जाने वाली इंजन की पावर और किमत किसी फाइटर प्लेन से कम नहीं होती है एक मोटरसाइकिल का आकार किसी सुपर कार से छोटा होता है लेकिन ट्रैफिक से बचने के लिए बाइक कार से बेहतर ऑप्शन है।
आज कुछ ऐसी सुपरबाइक्स कि हम बात कर रहे हैं जिनकी स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक होती है और इनके इंजन की पावर 1000CC से ज्यादा होती है।
1. लाईटींग एलएस 218
पेट्रोल से चलने वाली इस बाइक को अमेरिकन कंपनी लाइटिंग मोटरसाइकिल ने डिजाइन किया है। यह मोटरसाइकिल 350 से अधिक किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है। और किसी भी पेट्रोल से चलने वाली बाइक को चंद सेकंड में पीछे छोड़ सकती है। यह बाइक अपनी किफायती कीमत के कारण लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। इसकी कीमत 24 लाख रुपए है।
2. डुकाटी 1299 सुपरलेगीरा
डुकाटी कि यह बाइक अपनी शानदार स्पीड के लिए जानी जाती है। इसमें 1285 सीसी का इंजन होता है तथा इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए होती है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें इतना बड़ा इंजन होने के बावजूद इसका वजन 167 किलो है।
3. कावासाकी निंजा एच 2 आर
यह बाइक 4 सिलेंडर वाली बाइक है जो 380 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक तोड़ सकती है। बताया जाता है कि यह कावासकी निंजा की है सबसे महंगी बाइक है। इसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए होती है।
4. डॉज टॉमहॉक
यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली बाइक है जो एक बुलेट ट्रेन से भी तेज चल सकती है। इसकी गति 600 से 700 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। देखने में यह बाइक अन्य बाइकों से अलग दिखती है लेकिन इस बाइक का इंजन 500 हॉर्स पावर की और जनरेट करता है जो इसे बेहतरीन स्पीड देता है।
अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें । उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।