Type Here to Get Search Results !

होली शायरी || Holi Shayari || Holi Shayari In Hindi



होली शायरी || Holi Shayari || Holi Shayari In Hindi


नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको होली की शायरी बताने जा रहा हूँ।



होली शायरी,Holi Shayari,Holi Shayari In Hindi
Holi Shayari



शायरी - 1

मोहब्बत के रंग तुम पर बरस देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
Happy Holi


शायरी - 2

भीगा के तुजे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है।
Happy Holi

शायरी - 3

मथुरा की खुशबु,
गोकुल का हर,
वृंदावन की सुगंध, 
बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, 
कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

शायरी - 4

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

शायरी - 5

आ तुजे भीगा दे जरा,
तुजे प्यार के रंग लगा दे जरा,
करीब आये तेरे रंग लगाने,
और किसी बहाने से सीने से लगा ले जरा।
Happy Holi

शायरी - 6

राधा के रंग और कन्हैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली।

शायरी - 7

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।

शायरी - 8

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,
शुभ हो आप सबकी ये रंगों का त्यौहार।
 
शायरी - 9

प्रीत का पीला , 
नेह का नीला,
हर्ष का हरा,लावण्य कि लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली,
उस रंग से मै खुद को रंग दूँ ,
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ।

शायरी - 10 

तुम भी झूमो मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में,
बीत गई होली फिर भी,
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में।

शायरी - 11

खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गो खुशियाँ मनाओ, 
बोलो मीठी बोली,
हमारी तरफ से आपको
HAPPY HOLI

शायरी - 12

निकलो गलियों से बना कर टोली,
भीगा दो आज हर लड़की की चोली,
मुस्कुरा दे तो उसे बाँहों में भर लो,
वर्ना निकल लो कह के हैप्पी होली।

शायरी - 13

ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पिले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है।

शायरी - 14

नेचर का हर रंग आप पर बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब मिलकर इतना,
कि वह रंग उतरने को तरसे।

शायरी - 15

अपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया,
होली से पहले ही आपने,
सुबह नहाना छोड़ दिया।

शायरी - 16 

थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है,
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है,
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं,
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है।
happy Holi

शायरी - 17

होली के इस त्यौहार को, 
समजो मेरे प्यार को,
यह त्यौहार है मेरे सच्चे प्यार का इजहार,
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियो से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवन से हमारी हर बार।

शायरी - 18 

हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
Network के जरिये पैगाम भेज है,
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना,
हमने आपको सबसे पेहले,
होली का राम-राम भेजा।

शायरी - 19

तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू,
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू,
रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,
ले लू तुझे बाँहों में फिर अपना बना लू।

शायरी - 20 

आप हमारे दिल में रहते हैं,
इसलिए हम आपकी इतनी कद्र करते हैं,
कोई हमसे पहले आपको Wish न कर दे,
इसलिए एक दिन पहले ही Wish करते हैं।
Happy Holi


अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसन्द आई हो तो आप हमारे इस पोस्ट को लाइक करें और हमें कमेंट करके बताये की कौन सी शायरी आपको सबसे अच्छी लगी और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.