Type Here to Get Search Results !

Sad Shayari In Hindi || सैड शायरी



Sad Shayari In Hindi || सैड शायरी



Sad Shayari In Hindi,सैड शायरी,Sad Shayari
Sad Shayari


नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपके सैड शायरी लिख रहा हूँ अगर आपको अच्छी लगें तो लाइक जरूर करें


शायरी - 1

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।



शायरी - 2

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।



शायरी - 3


वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।



शायरी - 4


अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,

 अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
 अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।


शायरी - 5


होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।



शायरी - 6


अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।



शायरी - 7


मंजिल भी उसकी थी रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।



शायरी - 8


चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।



शायरी - 9


हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले, 
ये सोच लेना भुलाने से पहले, 
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले



शायरी - 10


र्चा हो रही थी मोहब्बत लिखने वालो की,

स्याही भटक गई तेरा नाम लिखते लिखते


शायरी - 11


चाहा था जिसको टूटकर आखिर चला गया, 
इस दिल मोहब्बत का मुसाफिर चला गया, 
बेरंग आज तक है ये तस्वीर प्यार की, 
पूरा किये बगैर दिल से हमसफर चला गया।



शायरी - 12


दिल कहता है मोहब्बत नहीं क़यामत है ये, 
फिर दिल की दीवार पर तेरा चेहरा क्यूँ है, 
और भी ज़ख्म हैं तेरे ज़ख्मों के सिवा, 
तेरे ही ज़ख्म का दाग इतना गहरा क्यूँ है।



शायरी - 13


तरस गए हैं एक झलक पाने के लिए, 
बेगाने हो गए हैं सारे ज़माने के लिए, 
तुझे किस्मत में नहीं लिखा खुदा ने शायद, 
वर्ना क्या-क्या न किया तुझे पाने के लिए।




शायरी - 14

ज़िन्दगी की कशमकश से परेशान बहुत है, 
दिल को न उलझाओ ये नादान बहुत है। 

यूं सामने आ जाने पर कतरा के गुजरना, 
वादे से मुकर जाना उसे आसान बहुत है। 

यादें भी हैं, तल्खी भी है, और है मोहब्बत, 
तू ने जो दिया दर्द का सामान बहुत है। 

अश्क कभी, लहू कभी, आँख से बरसे, 
बेदाग़ मोहब्बत का ये अंजाम बहुत है। 

तूने तो सुना होगा मेरे दिल का धड़कना, 
छूकर भी देख लेना ये बेजान बहुत है। 

बहुत तड़प लिए अब उससे बिछड़ कर, 
पा जाएँ खोने वाले को अरमान बहुत है।



शायरी - 15


यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसता छोड़ गया, 
कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।



शायरी - 16

वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है,
बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है,
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं,
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।



अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आई हो तो आप लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और जो आपको सबसे अच्छी शायरी लगी हो हमें कंमेंट करके जरूर बताये

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.