Type Here to Get Search Results !

फनी शायरी || Funny Shayari In Hindi



फनी शायरी || Funny Shayari In Hindi



फनी शायरी,Funny Shayari In Hindi,Funny Shayari
Funny Shayari


नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही फनी शायरी के बारे में बताऊंगा जिसको पढ़ने के बाद आपका हँसते हँसते पेट में दर्द होने लगेगा 


शायरी - 1 

मच्छर ने आपको काटा ये उसका जुनून था,
फिर आपने वहाँ खुजाया ये आपका सुकून था,
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये,
ग़ौर फ़रमाइये हुज़ूर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये,
क्योंकि उसकी रगों में आप ही का ख़ून था।


शायरी - 2

हम दिलफेक आशिक़ है, हर काम में कमाल कर दे,
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे,
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की,
हम चूम-चूम के ही होंठ उसके लाल कर दे।


शायरी - 3

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हो,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो अग्निपथ की चिकनी चमेली से कम ना हो।

शायरी - 4

मोहब्बत के खर्चो की बड़ी लंबी कहानी है,
कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शोपिंग करानी है,
मास्टर रोज कहता है कहाँ है फीस के पैसे,
उसे समझाऊं मैं कैसे की मुझे छोरी पटानी है।


शायरी - 5

बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।

शायरी - 6

ना वक्त इतना हैं कि सिलेबस पूरा किया जाए,
ना तरकीब कोई की एग्जाम पास किया जाए,
ना जाने कौन सा दर्द दिया है इस पढ़ाई ने,
ना रोया जाय और ना सोया जाए।

शायरी - 7

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूं काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
कमबख्त सैलेरी देख के ख्यालात बदल जाते हैं।

शायरी - 8

खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था,
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था,
वाह वाह
फिर रस्ते पे जाके देखा तो खिडकी मै कोई नही था।

शायरी - 9 

जभी मिलती है inbox पे कुछ कहने से डरती है वो,
कब आउंगा में online इस इंतज़ार में रहती है वो,
बड़ी ही सरीफ है बात बात पे शर्माती है वो,
गुस्सा न हो जाऊं कहीं हर बात पे sorry बोलती है,
मेरे लिऐ आज भी थोड़ा सा वक्त खर्च करती है वो,
google पर आकर आज भी मुझे सर्च करती है वो।

शायरी - 10

मेरी कब्र के पास Wi-Fi जरूर लगाना,
क्योंकि मेरे दोस्त इतने कमीने है,
कि Wi-Fi यूज करने के लिए, जरूर मेरे पास आएगे।

शायरी - 11

तेरी कमर पर हाथ रखा था,
नियत का फिसल कर नीचे सरकना तो लाज़मी था।

शायरी - 12

आयेंगे 🚶 तेरी गलि में चाहे देर क्यू न हो जाय,
करेंगे मोहब्बत 💓 तुझसे हि चाहे जेल क्यू न हो जाये।

शायरी - 13

तु Hike‬ की रानी.. मे ‪Facebook‬ का राजा,
मिलना है तो ‪Whatsapp‬ पे आजा।

शायरी - 14

गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल,
ये प्यास किसी की लेने से बुझेगी तेरे बरसने से नहीं।

शायरी - 15

अगर इश्क़ करो तो अदब-ऐ-वफ़ा भी सीखो,
यु दोस्त के रूम पर ले जाकर ठोकना मोहब्बत नही होती।

शायरी - 16

हमारी तो किस्मत ही कुछ ऐसी निकली,
जमींन मिली तो बंजर Admin मिला तो कंजर।

शायरी - 17

निगाहों से निगाहें मिला कर तो देखो,
कभी किसी लड़की को पटा कर तो देखो,
हसरतें दिल में दबाने से क्या फ़ायदा,
अपने हाथों से ज़रा दबा कर तो देखो।

शायरी - 18

वो बेवफा होती तो यारों बात और थी,
उसकी वफ़ा से ही दिल में जखम है,
हर दुसरे दिन उसका मैसेज आ जाता है,
मोबाइल रिचार्ज करा दो बैलेंस ख़तम है।

शायरी - 19

वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं, 
वो आज भी हमें देख कर मुस्कुराते हैं, 
ये तो उनके बच्चे ही कम्बख्त हैं, 
जो हमें मामा-मामा बुलाते है।

शायरी - 20 

दिल दो किसी एक को, 
वो भी किसी नेक को, 
जब तक मिल ना जाए कोई, 
ट्राई करते रहो हर एक को।



अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आई हो तो हमारी इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताये की आपको सबसे अच्छी शायरी कौन सी लगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.