Type Here to Get Search Results !

महत्वपूर्ण प्रश्न जो सबको पता होने चाहिए || Important Question Answer



महत्वपूर्ण प्रश्न जो सबको पता होने चाहिए || Important Question Answer




महत्वपूर्ण प्रश्न जो सबको पता होने चाहिए,Important Question Answer,Important Question Answer 2018
Important Question Answer


नमस्कार दोस्तों , Newkhabri में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है आज मैं आपको बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में बताऊंगा जो आप सब को पता होने चाहिए





प्रश्न 1 : भारत में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर : 29 जून को ।

प्रश्न 2 : तारपीन के तेल को किससे प्राप्त किया जाता है ?

उत्तर : चीड के वृक्ष से प्राप्त किया जाता है ।

प्रश्न 3 : बताइये भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन सा हैं ?

उत्तर : कन्याकुमारी ।

प्रश्न 4 : पानीपत की दूसरी लड़ाई किस वर्ष हुई थी ?

उत्तर : 1556 में

प्रश्न 5 : बिजली की खोज किसने की थी ?

उत्तर : बेंजामिन फ्रेंक्लिन ।

प्रश्न 6 : उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है ?

उत्तर : संसद सदस्य करते है ।

प्रश्न 7 : किसकी कमी के कारण चंद्रमा पर जीवन संभव नहीं है ?

उत्तर : वायु एवं जल की कमी के कारण ।

प्रश्न 8 : भारत में भाषा का आधार बनने वाला प्रथम राज्य कौन सा था ?

उत्तर : आँध्रप्रदेश ।

प्रश्न 9 : कौन सी भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी है ?

उत्तर : फ्लिपकार्ट ।

प्रश्न 10 : ब्रिटिश द्वारा भारत में सर्व प्रथम बन्दरगाह कहाँ स्थापित की गई ?

उत्तर : सूरत ।

प्रश्न 11 : बताइये योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?

उत्तर : प्रधानमंत्री ।

प्रश्न 12 : वर्ल्ड रेडक्रॉस डे प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर : 8 मई ।

प्रश्न 13 : रावण का मंदिर भारत में कहां पर है ?

जवाब - जोधपुर

प्रश्न 13 : रोटी कौन सी गैस से फूलती है ?

जवाब - रोटी कार्बन डाई ऑक्साइड गैस की उपस्थिति के कारण फूलती है ।

प्रश्न 14 : पासवर्ड को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं ?

जवाब - कूट शब्द ।

प्रश्न 15 : रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहाँ हैं ?

जवाब - मुंबई

प्रश्न 16 : कौन सी चीज गीली हो तो 5 किलो, सुखी 10 किलो और जल जाये तो 15 किलो हो जाती है ?

जवाब - सल्फर

प्रश्न 17 : राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन होता हैं ?

उत्तर : मुख्यमंत्री

प्रश्न 18 : अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर : 22 अप्रैल को

प्रश्न 19 : प्रोटीन का संश्लेषण कहां होता हैं ?

उत्तर : राइबोसोम में

प्रश्न 20 : भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती वस्त्र मिल है ?

उत्तर : महाराष्ट्र में

प्रश्न 21 : किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता हैं ?

उत्तर : सोयाबीन में

प्रश्न 22 : अरब सागर की रानी किस स्थल को कहते हैं ?

उत्तर : कोचीन को

प्रश्न 23 : भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी कौन सी है ?

उत्तर : भारत की सबसे बड़ी सरकारी नौकरी IAS की नौकरी है।


अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें । उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।











Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.