रोमांटिक शायरी || Romantic Shayari In Hindi
नमस्कार दोस्तों , Newkhabri में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही रोमांटिक शायरी बताऊंगा जिसको पड़ने के बाद आप बिना शेयर किए रह नही पाओगे
हज़ार बार ली है
तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है
इसमें प्यार के सिवा
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी
किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है,
एक कोई बहुत खास इंसान
उसकी जिंदगी में आ जाये,
दूसरा कोई बहुत खास इंसान
उसकी जिंदगी से चला जाये
जो लड़की आपकी बात सुन कर,
आपको पागल कहती है ना
वही आपसे सच्ची मोहब्बत करती है।
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता
अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें । उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।