प्रश्न 1 : भारत को अधिकतम कर आय किससे प्राप्त होती है ?
उत्तर : निगम कर से
प्रश्न 2 : पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर : मालीगांव में
प्रश्न 3 : चाय निर्यात के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है ?
उत्तर : चीन
प्रश्न 4 : संसार की सबसे पहली फिल्म कौन-सी थी ?
उत्तर : लाइट ऑफ न्यूयार्क अमेरिका
प्रश्न 5 : गाड़ी के पीछे लिखे L का मतलब क्या होता है ?
उत्तर : इसका मतलब है कि ड्राईवर गाड़ी चलाना सीख रहा है और उसे अच्छी तरह गाड़ी चलानी नहीं आती है, इसीलिए गाड़ी के पीछे लिखे L का मतलब है कि समाने वाले को सतर्क होकर गाड़ी चलाना चाहिए |
प्रश्न 5 : द्वितीय विश्व युद्ध के समय इटली का अधिनायक कौन था ?
उत्तर : मुसोलिनी ।
प्रश्न 6 : अफ्रीका महाद्वीप का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन सा हैं ?
उत्तर : नाईजीरिया ।
प्रश्न 7 : चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है ?
उत्तर : मैक्सिको ।
प्रश्न 8 : केंद्रीय शुष्क भूमि अनुसंधान संस्थान कहां पर स्थित है ?
उत्तर : जोधपुर में ।
प्रश्न 9 : 1 वर्ष में कितने हफ्ते होते है ?
उत्तर : एक वर्ष में 52 हफ्ते और 1 दिन होता है ।
प्रश्न 10 : मद्रास में प्रथम नगर निगम की स्थापना कब हुई ?
उत्तर : 1687 में ।
प्रश्न 11 : भारत के किस राष्ट्रपति ने शादी नही की थी ?
उत्तर : डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम ।
प्रश्न 12 : मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपतका तीसरा युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर : 1761 में ।
प्रश्न 13 : मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कहां पाई जाती है ?
उत्तर : कान ।
प्रश्न 14 : पौधों व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है ?
उत्तर : फोटोसिंथेसिस ।
प्रश्न 15 : बंगाल विभाजन के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
उत्तर : सुरेंद्रनाथ बनर्जी ने ।
प्रश्न 16 : भारत में सेना में सबसे ज्यादा सैलेरी किसे मिलती है ?
उत्तर : सेना के चीफ को ।
सवाल 17 : कौन सा राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
उत्तर : केरल
सवाल 18 : भारत में प्रथम मौसम मानचित्र बनाने का मुख्य कार्यालय कहां स्थित है ?
उत्तर : पुणे
सवाल 19 : किस पेड़ में सिर्फ फल लगता है पत्ते नही लगते ?
उत्तर : टिट का पेड़ एक ऐसा पेड़ है जिसमे सिर्फ फल ही आता है पत्ते नही
सवाल 20 : उच्च अक्षांश अनुसंधान प्रयोगशाला किस शहर में स्थित है ?
उत्तर : गुलमर्ग
सवाल 21 : भारत में कसके हस्ताक्षर के बिना कोई भी कानून नहीं बन सकता है ?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना कोई भी कानून नहीं बन सकता है
सवाल 22 : बताइये न्यूटन के गति के किस नियम से बल का व्यंजक प्राप्त होता है ?
उत्तर : गति के द्वितीय नियम से
सवाल 23 : बताइये फ्रांसीसी साम्राज्यवाद का जनक किसे माना जाता है ?
उत्तर : सेंट साइमन को
सवाल 24 : द्वितीय विश्वयुद्ध के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार किसे माना जाता है ?
उत्तर : हिटलर
सवाल 25 : किस नाटककार ने अपने नाटकों के लिए रंगमंच को अनिवार्य नहीं माना हैं ?
उत्तर : जयशंकर प्रसाद ने
अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।