Funny Shayari In Hindi | हिंदी में फनी शायरी | फनी शायरी हिंदी में | हँसी की शायरी हिंदी में
Funny Shayari
नमस्कार दोस्तों ,
New Khabri में आपका बहुत बहुत स्वागत है ।
मेरा नाम विकास यादव है
आज मैं आपके लिए कुछ मजेदार Funny शायरी लेके आया हूँ ।
जिनको पड़ने के बाद आपके पेट में दर्द होने लगेगा और आप खुशी के मारे घूम उठेंगे ।
शायरी - 1
अर्ज किया है -
जब तुमने शेर मारा तो वाह वाह हो गयी ,
अरे जब तुमने शेर मारा तो वाह वाह हो गयी ,
लेकिन जब हमने शेर मारा ,
तो शेरनी बिधवा हो गयी ।
उम्मीद है आपको पहली शायरी पसन्द आयी होगी ।
अगर पसंद आई हो तो दूसरी शायरी पर जाये ।
शायरी - 2
अर्ज किया है यारों ,
की
ये दिल बहुत उदास है ,
कोई नहीं अपना पास है ,
जरा अपनी गिर्लफ्रेंड का नंबर तो देना ,
सुना गई माल बहुत ही झक्काश है ।
शायरी दूसरी का उपयोग करके अब अपने दोस्तों की मौज लो ।
उम्मीद करता हूँ कि दूसरी शायरी आपको पसंद आई होगी ।
शायरी - 3
अर्ज किया है कि ,
हम तो उसे दिल से चाहते रह है ,
उसे पटाने के प्लान बनाते रह गए ,
उसका हाथ पकड़कर कोई और के गया ,
हम तो उसकी शादी में उसके टेंट से कुत्ते भागते रह गए ।
जिससे प्यार करते हो उसे तुरंत ही अपना बना लो ।
नहीं तो शायरी 3 की तरह हाल हो जाएगा ।
उम्मीद करूँगा की आपको ये शायरी पसंद आई होगी ।
शायरी - 4
अर्ज किया है कि ,
जब जब हमने चाहा तब तब तुम जागे ,
अरे जब जब हमने चाहा तब तब तुम जागे ,
क्योंकि ,
भरी दुपहरी में तुम्हारे घर की बेल बजाकर हम ही तो भागे ।
अगर अपने दोस्तों को परेशान करना चाहते हो तो शायरी 4 को जरूर ट्राई करो ।
उम्मीद है दोस्तों आपको ये शायरी पसंद आई होगी ।
शायरी - 5
ये शायरी सिर्फ लड़कियों की मौज लेने के लिए है ।
सभी लड़के इसे अपनी गिर्लफ्रेंड को जरूर सुनाये ।
अर्ज किया है कि ,
बिन काजल बिन पाउडर तू मिशाइल लागेलू ,
अरे बिन काजल बिन पाउडर तू मिशाइल लागेलू ,
जब ज्यादा मेकप करलू ,
तो डायन लागेलू ।
ये शायरी भोजपूरी भाषा में थी ।
उम्मीद करता हूँ कि ये शायरी आपको बहुत बहुत ही ज्यादा पसंद आई होगी ।
अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगे तो इसे लाइक शेयर और कमेंट जरूर करे ।
उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी ।
|