Type Here to Get Search Results !

Very Sad Shayari For Boys In Hindi | शायरी

Very Sad Shayari For Boys In Hindi


sad boys,sad boy shayari
Sad Boy



नमस्कार दोस्तों ,
मेरा नाम विकास यादव है आज मैं आपको Sad शायरी बताऊंगा की किस तरह से लड़किया लड़को को कभी प्यार नहीं करती हमेशा धोखा देती हैं ।
लड़के चाहे किसी भी हद तक क्यों न चले जाएं लड़किया कभी भी प्यार नही कर सकती हैं ।
लड़के हमेशा लड़कियों को खुश करते हैं हमेशा खुश रखते हैं । उसके बाद भी लड़किया कभी भी प्यार नही करती ।
लड़के हमेशा लड़कियो  के लिए जान तक दे देते हैं फिर भी लड़कियों के दिल मे रहम नहीं होती ।





शायरी - 1 


चाहा न उसने कभी बस देखती रही ,
इस तरह से वह मेरी ज़िंदगी से खेलती रही ,
न उतरी कभी मेरी ज़िंदगी की झील में ,
बस किनारे पर बैठी पत्थर फेकती रही ।




दोस्तों लडकिया इस तरह से तड़पती है जैसा कि अपने पहली शायरी में देखा ।
ये शायरी बिल्कुल सच्ची शायरी है आज कल के ज़माने में सच्चा प्यार नही मिलता ये कलयुग है ।



शायरी - 2 

मेरी जिंदगी का अंत कुछ इस कदर हो ,
की मेरी कब्र पर बना उनका घर हो ,
जब भी वो सोये जमीन पर सर रखकर ,
मेरे सीने से लगा उनका सर हो ।




एक लड़का मरने के बाद भी लड़कियों के बारे में इतना  सोचता है लड़का लड़कियों के बारे में बहुत सोचता है 



शायरी - 3 

दर्द में कोई मौसम प्यारा नही होता ,
दिल हो प्यासा तो पानी से गुजारा नही होता ,
कोई देखे तो हमारी चाहत की गहराई को ,
हम सबके हो जाते पर कोई हमारा नही होता ।




जैसा कि आपने देखा 3 शायरी में कई कोई भी लड़की कभी भी तुमहारी नही हो सकती बहुत बेवफा होती है ।


शायरी 4 

आपसे चाहत का इकरार न करते ,
मालूम होता मैं सिर्फ मजाक हूं आपके लिए ,
जान दे देते मगर प्यार न करते ।





जैसा कि अपने 4 शायरी में देखा लड़कियों के लिए लड़के सिर्फ मजाक होते है लड़किया सिर्फ लड़को को यूज़ करते हैं 




दोस्तों , अगर आपको मेरी शायरी अच्छी लगी हो तो  इसे लाइक कमेंट और शेयर जरूर करें ।
उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आएगी 







Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.