![]() |
फ्री वेबसाइट (ब्लॉग) कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए |
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों इस article में मैं आपको बताऊंगा कि फ्री Blog/Site कैसे बनाते है (How To Make Free Site/blog)।
दोस्तों आज के TIME में सबसे ज्यादा फ्री Blog/Website ब्लॉगर पर ही बनते है, Blogger सर्विस का Craze इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि ब्लॉगर Ka Design,Templetes,Loading Speed दूसरे फ्री ब्लॉग Provider की Compare में बहुत अच्छा है, Blogger को "Pyra Labs" ने Develop किया था ब्लॉगर Google की Service Hai जो 23 August 1999 में Launch हुई थी. Blogger ब्लॉग का Subdomain
"Blogspot.com" है। यानि की अगर कोई भी ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाता है तो उसका ब्लॉग कुछ इस तरह से होगा "Blogname.Blogspot.com"
अगर आप "Blogspot .com"की जगह '.com',",'.In','.org' etc.चाहते हो तो आप Domain खरीद सकते हो ,आप डोमेन GoDaddy से खरीद सकते हो। और Website में Convert कर सकते है। Blogger Custom
Domain को भी Host करता है। एक Blogger Account पर आप 100 Blogs बना सकते हो.आप ब्लॉगर को मोबाइल पर Access कर सकते हो.ब्लॉगर Blog पर आप गूगल एडसेंस भी Use कर सकते हो। अगर Google Adsense ने आपका Blog Approve
कर दिया तो आप पैसा भी काम सकते है।
Blogger में limited Design और Templete होते है,अगर आप ब्लॉग बनाना चाहते हो तो पहले आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाइये क्योंकि blogger का Use आप Easily कर सकते हो और आपको अपने ब्लॉग की Security की भी चिंता नहीं होगी क्योंकि सभी Blogger plateform में ब्लॉगर ही एक ऐसा plateform है। जो सभी से ज्यादा Secure है क्योंकि ये Google का है और गूगल अपनी सभी Services को Fully Secure करता है गूगल की Services को हैक करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि Google बहुत ही Talented
Candidates को World Wide Hire करता है और उन्हें अच्छा Salary Package भी देता है। अब चलो फिर बात करते है ब्लॉगर ब्लॉग के बारे में Blogger ब्लॉग Gmail Account से Access होता है ।
Blogger Use करने के फायदे (Advantage)
1. आप फ्री में Blogging कर सकते हो।
2. आप Custom Domain Add कर सकते हो।
3. आप Google Adsense Use कर सकते हो।
4. आप अपने Domain को Host कर सकते हो।
2. ये एक Professional Blogging नहीं है।
3. Design और Template Limited है।
4. Plugin Limited है।
5. सबसे बड़ा Disadvantage है की इस Blog की Full Power Google की है वो इसे कभी भी बंद कर सकता है।
3. Design और Template Limited है।
4. Plugin Limited है।
5. सबसे बड़ा Disadvantage है की इस Blog की Full Power Google की है वो इसे कभी भी बंद कर सकता है।
Blogger (Blogspot) पर ब्लॉग कैसे बनाये
Step - 1
सबसे पहले आप Blogger पर जाए।
Step - 2
फिर आप Gmail Email Id Enter करे और "Next" पर click करे।
फिर आप Gmail Email Id Enter करे और "Next" पर click करे।
Step - 3
अब Password Enter करे और Sign in पर क्लिक करे।
![how to create blog or website on blogger](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmU2JbnhXlr3SJ64fS0yBWwma_NAzYvBpOYiGi1AjMEwTpF6upBrhLgDv0dlM3QJ5y5RGa1hP-dBj__rZ6Rvxszc8rwKWszyOktPNqyizJxrNSDPdG3VByNySoaZIHJ_48pjvpUvOQvYzS/s640/gmail+account+login.png)
Step - 4
अब आप Blogger के Homepage पर आ गए हो ,अब New Blog पर क्लिक करो।
Step - 5
अब आपको पहले "Title" Box Fill करना होगा Title box में आप अपने Blog का नाम Enter करे। नीचे Address में अपने ब्लॉग का नाम Enter करे, Blog Name वो ही डाले जो किसी ने नहीं बनाया हो, वर्ना Error Show करेगा की Sorry This Blog Address Is Not Available.
Step - 6
अब आप "Template" Choose कीजिये अपने ब्लॉग के लिए जो आपको अच्छा लग रहा है, अब "Create Blog" पर Click करे।
Congratulation आपने अपना ब्लॉग Successfully बना लिया है।
अब अगर आप कुछ लिखना चाहते है अपने ब्लॉग पर तो Start Blogging पर क्लिक करे, अब आपके सामने एक Blank Page Open हुआ होगा
इसमें आप कुछ भी Article लिखिये, Image Add कीजिये, लिखने के बाद "Post Title" में Enter करे की आपने
किससे Related Article लिखा है Suppose कीजिये आपने Article में अपने Blogger पर Blog बनाने के Steps लिखे है तो आप "Post Tilte" में Enter करेंगे
की "Blogger पर ब्लॉग
कैसे बनाये ?''
Thank You दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने के लिए। हमारे इस ब्लॉग से जुड़ने के लिए इसको Follow करे।
अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और हमें कमेंट जरूर करें।