Type Here to Get Search Results !

भगवान शायरी || God Shayari In Hindi || God Shayari

भगवान शायरी || God Shayari In Hindi ||  God Shayari 

भगवान शायरी,God Shayari In Hindi,God Shayari
भगवान शायरी

नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको भगवान की शायरियाँ बताऊँगा।


शायरी - 1

शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ ना कुछ उससे ज़रूर मिलता है।

शायरी - 2

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस शिव के चरण में,
बनें उस शिव के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल।

शायरी - 3

ज़िन्दगी हसीन है ज़िन्दगी से प्यार करो,
हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिस पल का इंतज़ार हैं आपको,
बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो।

शायरी - 4

भगवान का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता,
हार को जीत से दूर ही रखना,
क्योकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।

शायरी - 5

अकाल मृत्यु वो मरे जो कार्य करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।

शायरी - 6

हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ थी,
अगर पास कर देता तो क्या बात थी,

God

गर्लफ्रेंड थोड़ी कम बनता तो क्या बात थी,
किताबे तो सारी तेरे पास थी।

शायरी - 7

बनाने वाले ने भी तुझे,
किसी कारण से बनाया होगा,
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे,
उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा।

शायरी - 8

हर पल मे खुशी देती है माँ,
अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है माँ,
भगवान क्या है माँ की पूजा करो जनाब,
क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।

शायरी - 9

शंकर की ज्योति से नूर मिलता है,
भक्तो के दिलों को सुकून मिलता है,
शिव के द्वार आता है जो भी,
सबको फल ज़रूर मिलता है।

शायरी - 10

जीवनरूपी नाव के हम है खिवैया,
अगर मजधार में डूबने लगे आपकी नैया,
तो डरना नहीं हौसला रखना,
पार कराएगा आपको किशन कन्हैया।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.