Type Here to Get Search Results !

मजेदार शायरी हिंदी में || Funny Shayari In Hindi || मजेदार शायरी || Funny Shayari

मजेदार शायरी हिंदी में || Funny Shayari In Hindi || मजेदार शायरी || Funny Shayari 

मजेदार शायरी हिंदी में,Funny Shayari In Hindi,मजेदार शायरी,Funny Shayari
मजेदार शायरी
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों  आज मैं आपको बहुत ही प्यारी और मजेदार शायरियां बताऊँगा। शायरी 3 और 8 और 9 सबसे मजेदार है।

शायरी - 1

उठा कर तलवार जब घोड़े पे सवार होते,
बाँध के साफा जब तैयार होते,
देखती है दुनिया छत पे चढ़के
कहते हैं की काश हम भी ऐसे होशियार होते।

शायरी - 2

दिल पे क्या गुजरी वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गया घर परिंदे का,
कैसे बना था घोंसला वो तूफान क्या जाने।

शायरी - 3

जिसने भी मोहब्बत का गीत गाया है,
जिंदगी का उसने ही लुफ्त उठाया है

गर्मी हो चाहे हो सर्दी का मौसम अजी,
प्रेमियों ने सदा ही जश्न मनाया है,

हर खेल में वो ही तो अब्बल आया है,
जिस किसी ने भी दमखम दिखाया है,

वो माने चाहे न माने है उसकी मर्जी,
हमने तो सब कुछ ही उसपे लुटाया है,

कौन समझ पाया है इस दुनिया को,
प्रेमियों पे सदा ही इसने जुल्म ढाया है,

आदमी सीख न पाया मिल के रहना,
चाहे हर पीर पैगम्बर ने समझाया है

सच्चों को पहले तो सूली पे चढाया है,
बाद में चाहे ये समाज पछताया है,

मंजिल पे देर सवेर पहुंच ही जायेगा,
जिस किसी ने पहला कदम उठाया है,

इश्क में यहां हर किसी ने ही प्यारे, 
कुछ गंवाया है तो काफी कुछ पाया है।

शायरी - 4

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी ने तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा।

शायरी - 5

अपनो की ईनायत कभी खत्म नही होती,
रिश्तों की महक कभी कम नही होती,
जीवन में साथ हो अगर किसी सच्चे रिश्ते का,
तो ये जिंदगी किसी जन्नत से कम नही लगती।

शायरी - 6

फेसबुक पे हो फ्रेंड हजार,
फ्रेंड रिक्वेस्ट की हो लम्बी कतार,
नेट कनेक्शन है आपका सबसे अच्छा यार,
जिसके बिना सबकुछ है बेकार।

शायरी - 7

चुपके चुपके पहले वो जिन्दगी में आते हैं,
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है,
बच के रहना इन हुस्न वालों से यारो,
इनके हुस्न की आग में कई आशिक जल जाते हैं।

शायरी - 8

ना मुंह छिपा के जियो और ना सर झुका के जियो,
गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो,
घटा में छुप के सितारे फना नहीं होते,
अंधेरी रात के दिल में दीये जला के जियो,
ना जाने कौन-सा पल मौत की अमानत हो
हर एक पल की खुशी को गले लगा के जियो,
ये जिंदगी किसी मंजिल पे रूक नहीं सकती,
हर एक मुकाम से आगे कदम बढ़ा के जियो।

शायरी - 9

चाँद ने की होगी सूरज से महोब्बत,
इसलिए तो चाँद में दाग है,
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफाई,
इसलिए तो सूरज मैं आग है।

शायरी - 10

जिंदगी मोहताज नहीं मंजीलो की,
वक्त हर मंजिल दिखा देता है,
मरता यही कोई किसी की जुदाई में,
वक्त सबको जीना सिखा देता है।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.