Type Here to Get Search Results !

Happy birthday Shayari In Hindi || Happy birthday Shayari || बर्थडे शायरी हिंदी में || बर्थडे शायरी

Happy birthday Shayari In Hindi || Happy birthday Shayari || बर्थडे शायरी हिंदी में || बर्थडे शायरी

Happy birthday Shayari In Hindi,Happy birthday Shayari,बर्थडे शायरी हिंदी में,बर्थडे शायरी
बर्थडे शायरी

नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैं आपको बहुत ही प्यारी और सुंदर बर्थडे शायरियां बताऊँगा।


शायरी - 1


जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।

शायरी - 2


तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मौका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ।

शायरी - 3

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका।

शायरी - 4

दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सुब से।

शायरी - 5

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।

शायरी - 6

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको।

शायरी - 7

मेरी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।

शायरी - 8

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो। 
जन्मदिन की बधाई

शायरी - 9

तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू ,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू ,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर you ,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू you ,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर you।

शायरी - 10

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे ,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे ,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में ,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.