शराब की शायरी || Shayari of Alcohol
शराब की शायरी |
नमस्कार दोस्तों www.newkhabri.com में आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरा नाम विकास यादव है दोस्तों आज मैंने आपके लिए शराब की शायरियाँ लिखी हैं।
शायरी - 1
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,
मैं जवाब बनता अगर तू सवाल होती,
सब जानते हैं कि मैं नशा नही करता,
मगर मैं भी पी लेता अगर तू शराब होती।
शायरी - 2
आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है,
खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है,
आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने,
क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नजर आता है।
शायरी - 3
बैठे हैं दिल में ये अरमां जगाये,
कि वो आज नजरों से अपनी पिलाये,
मजा तो तब ही पीने का यारो,
इधर हम पियें और नशा उनको आये।
शायरी - 4
न जाने कभी गुलाब लगती है,
न जाने कभी शबाब लगती है,
तेरी आखें ही हमें बहारों का ख्बाब लगती है,
मैं पिए रहूं या न पिए रहूं,
लड़खड़ाकर ही चलता हूँ
क्योकि तेरी गली कि हवा ही मुझे शराब लगती है।
शायरी - 5
हवा में सिक्का उछाला और बोला,
HEADS आया तो WHISKEY,
Tails आया तो VODKA,
जमीन पर खड़ा रहा तो RUM,
और
हवा में ही रहा तो माँ कि कसम
31st से दारु बंद।
शायरी - 6
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा दोस्तों,
रात को पी हुई शराब सुबह उतर जाएगी,
अगर पीना है तो दो बूंद बेवफा के पी के देखो,
सारी उमर नशे में गुज़र जाएगी।
शायरी - 7
देवदास की तरह जान मत दो यारो,
प्यार को लात मारो,
मेरी बात मानो,
ना चंद्रमुखी ना पारो,
रोज रात एक स्ट्रॉंग बियर मारो,
और चैन से जिंदगी गुजारो।
शायरी - 8
हम तो जी रहे थे उनका नाम लेकर,
वो गुजरते थे हमारा सलाम लेकर,
कल वो कह गये भुला दो हुमको,
हमने पुछा कैसे,
वो चले गये हाथो मे जाम देकर।
शायरी - 9
जो आसानी से मिले वो है गम,
जो मुश्किल से मिले वो है RUM,
जो किसी किसी से मिले वो है दम,
जो नसीब वालो को मिले वो है हम।
शायरी - 10
रख ले 2-4 बोतल कफन में
साथ बैठ कर पिया करेंगे,
जब माँगेगा हिसाब गुनाहों का,
एक पेग उसे भी दे दिया करेंगे।
अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप मेरी इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और मुझे कमेंट करके बताये की आपको पोस्ट कितनी पसंद आई।