उमेश के पिता एक कोयला खदान में मजदूर का काम करते थे। उमेश को बचपन से क्रिकेट से प्यार तो था।
लेकिन परिवार की खराब आर्थिक स्थिती के कारण एक समय उमेश क्रिकेट छोड़ पुलिस की नौकरी में भविष्य तलाश रहे थे।
लेकिन किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की आज उमेश भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं।
अब उमेश की शादी की बात करें तो उमेश ने 29 मई 2013 को तान्या वाधवा के साथ शादी की थी। उमेश और तान्या पहली बार आईपीएल मैच के दौरान मिले थे।
खबरों के अनुसार साल 2012 में हुए आईपीएल में तान्या को देखते ही उमेश अपना दिल दे बैठे थे।
एक दोस्त ने इन दोनों की पहली मुलाकात करावाई थी। मुलाकात के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई।
समय के साथ जल्दी ही यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।
प्यार के बाद शादी तक पंहुचने के लिए उमेश और तान्या को काफी पापड़ बेलने पड़े।
इन दोनों का ही परिवार इस रिश्ते के विरोध में था।
धीरे धीरे दोनों ने अपने घरवालों को इस शादी के लिए राजी कर लिया।
अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो
तो इसे लाइक और शेयर और कमेंट जरूर करें