नमस्कार दोस्तों , Newkhabri में आपका बहुत बहुत स्वागत है
मेरा नाम विकास यादव है
आज मैं आपको ऐसी तीन शायरी बताऊंगा जिसकी मदद
से आप किसी भी लड़की को Propose कर सकते हैं ।
1 :
तुम्हें चाहना हमारी कमजोरी है ,
तुमसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है ,
तुम क्यों नही समझती हो मेरी इस खामोशी को ,
क्या प्यार का इजेहार करना इतना जरूरी है ।
2 :
जब से तुम्हें देखा तकदीर बन गई ,
मुस्कुराहटो की लकीर बन गई ,
हमने तो यूं ही फिराई थी रेत पर उँगलियाँ ,
गौर से देखा तो तुम्हारी तस्वीर बन गई ।
3 :
दिल धड़के आपका धड़कन हमारी हो ,
आंसू निकले आप के आंखे हमारी हो ,
खुदा करें हमारा प्यार इतना गहरा हो कि ,
सांसे रुकी हो आपकी और मौत हमारी हो ।
दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरी अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें ।
उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।