Type Here to Get Search Results !

सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो सबको पता होने चाहिए


सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न 



importent question,importent question in hindi
Importent Question



नमस्कार दोस्तों , New Khabri में आपका बहुत बहुत स्वागत है
 मेरा नाम विकास यादव है 
दोस्तो आज मैं आपको ऐसे पाँच प्रश्न बताऊंगा जो आपको पता होने चाहिए


प्रश्न 1 -इंसान की आँखे कितनी दूर तक देख सकती है ?

उत्तर : एक अध्ययन के मुताबिक, हम अपनी आंखों से 20 किलोमीटर 12 मील तक की दूरी तक देख सकते हैं. दरअसल, हवा में मौजूद नमी, धूलकण और अन्य प्रदूषक हमारी आंखों को अधिक दूरी तक देखने से रोकते हैं. अगर हम बिल्कुल स्पष्ट रात में आकाश की ओर देखें, तो अपनी नंगी आंखों से अंड्रोमेडा आकाशगंगा को देख सकते हैं. जबकि यह आकाशगंगा पृथ्वी से 22.5 करोड प्रकाशवर्ष दूर है. इस तरह हमारी आंखों के दूर तक देखने की क्षमता विभिन्न पहलुओं पर निर्भर करती है.


प्रश्न 2 - पृथ्वी का वजन लगभग कितना है ?

उत्तर : 5.972 × 10^24 किलो.


प्रश्न 3 - भारत के प्रधानमंत्री को पद से कौन हटा सकता है ?

उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री को सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश प्रधानमंत्री द्वारा कानून का उल्लंघन करने पर प्रधानमंत्री पद से हटा सकता है. क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय को कानून का रक्षक माना जाता हैं.


प्रश्न 4 - भारत में कुल कितने मुख़्यमंत्री है ?

उत्तर : भारत में कुल 31 मुख़्यमंत्री है.



प्रश्न 5 -बताइये भारत की कौन सी ट्रेन 115 स्टेशन पर रूकती है?

उत्तर : हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस.



अगर आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और कमेंट जरूर करें । 
उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.